Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

आज से उत्तराखंड बोर्ड की शुरू हुई परीक्षायें,प्रश्नपत्र को लेकर डर

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2024 की 10 वी और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी है  दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 12वीं का हिंदी कृषि  की परीक्षा है आज परीक्षा। वहीं परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने कहा कि उनके मन में प्रश्न पत्र को लेकर थोड़ा डर और थोड़ा एक्साइटमेंट भी है ,उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी तैयारी की है। बता दें कि आज से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने अपनी 2024की परीक्षा आज से शुरू कर दी है,इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है,जिसमे 10वी में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वी में 94748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल है।बता दें कि परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 सवेंदनशील के साथ ही अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए है,जिसमे 156 सवेंदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए है। 10 वी कक्षा में अगर (संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थी की बात करें तो  113281 परीक्षार्थी रेगुलर समलित होंगे। जबकि 2325  प्राइवेट परीक्षार्थी समलित होंगे। इस प्रकार 10वी में इस बार 115606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहिं 12वी कक्षा में रेगुलर(संस्थागत) परीक्षार्थी 90351 परीक्षार्थी शामिल है जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी में 4397,इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94748  परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं 10वी और 12 वी में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल है। इस बार दसवीं की और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू होकर 16 मार्च को खत्म होगी, 27 फरवरी को दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 12वीं का हिंदी कृषि  की परीक्षा शुरू होगी। वहीं परीक्षा का समय 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा। परीक्षा देने के लिए आए सभी परीक्षार्थियों ने कहा कि वह पूरी तरीके से अपनी परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा देने आए हैं, कहीं ना कहीं उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र कैसा आता है उसको लेकर उनके मन में डर व एक्साइटमेंट भी बना हुआ है, साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी पूरी और अच्छी तैयारी करवाई है, वही वरिष्ठ शिक्षक नवेंदु मठपाल ने कहा कि पेपरों को नकल विहीन बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है साथ ही उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से कहा कि हमारी कोसिस है कि परीक्षार्थी भय मुख्त होकर आनंदमय वातावरण में परीक्षा दे।

Exit mobile version