Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड में एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 75% सब्सिडी का प्रस्ताव

एकल महिलाओ को 75 प्रतिशत सब्सिडी देने के लिए जल्द अगली कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव,महिलाएं शुरू कर सकेंगी अपना उद्यम महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने पूर्व में दिये गये निर्देशों के पालन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की साथ ही आगामी योजनाओ के ऊपर भी चर्चा की। बैठक में एकल जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आगामी कैबिनेट में एकल महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी को कैबिनेट में लाया जाएगा। बताया कि एकल महिला में अविवाहित ,निराश्रित,तलाकशुदा,एसिड अटैक या फिर परित्यक्ता महिलाएं शामिल हैं।इन समस्त महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की घोषणा मुख्यमंत्री धामी जी ने की थी।ऐसे में सभी महिलाओं को 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी जिसके लिए विभाग ने पूर्ण तैयारी कर ली है।

Exit mobile version