Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

नैनीताल के मदरसे पर बच्चों द्वारा लगाये गये अमानवीय व्यवहार के आरोप

नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के पास वीर भट्टी में एक अवैध मदरसे पर बच्चों के द्वारा अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं,जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा लिया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी मदरसों में सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए है। अवैध तरीके से चल रहे मदरसों को लेकर कई सवाल उठ रहे, मदरसो में की जा रही फंडिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं चंदा उगाई के भी और आरोप मदरसों पर लगाए जा रहे हैं,फक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का भी यही मानना है कि अल्लाह के नाम उगाई बनाई जा रही है,जो कि शरीयत के हिसाब से सही नही है, इसलिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख रहे हैं, और अल्लाह के नाम पर जो संपत्तियां दर्ज की गई है,चाहे उनमें मदरसे ही क्यों नहीं चल रहे हैं,उनको वक्फ बोर्ड में शामिल किए जाने की मांग की गई है।

Exit mobile version