Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

राज्यपाल ने किया वर्षा जल संरक्षण प्रणाली का लोकार्पण, प्रतिवर्ष 8.50 लाख लीटर पानी से भूमिगत रिचार्ज

राज्यपाल ने किया वर्षा जल संरक्षण प्रणाली का लोकार्पण, प्रतिवर्ष 8.50 लाख लीटर पानी से भूमिगत रिचार्ज

उत्तराखंड राजभवन देहरादून में वर्षा जल संरक्षण प्रणाली का लोकार्पण प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा किया गया। उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा निर्मित 2 लाख लीटर की इस रेन हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट से प्रतिवर्ष 8.50 लाख लीटर पानी से भूमिगत रिचार्ज होगा वहीं करीब साढे 13 लाख लीटर पानी बागवानी वह अन्य कार्यों के लिए उपलब्ध रहेगा।

इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज के जमाने में वाटर कंजर्वेशन एक बड़ा मुद्दा है भारत सरकार ने भी हर घर जल हर घर नल बड़ी योजना का बीड़ा उठाया है जिसके लिए भी पानी के संरक्षण की जरूरत है देवभूमि उत्तराखंड में गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियां निकलती है जो हमें सीख देती हैं कि पानी के महत्व को समझाया जाए।उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा प्रदेश भर में बनाए गए में 114 रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों की भी सराहना की।

Exit mobile version