मोबाइल चोरी कि घटना की शिकायत एक व्यक्ति द्वारा आकर कोतवाली विकासनगर मे की गयी थी..घटना कि पड़ताल करने पर दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से पहले आसन बैराज जाने वाले मार्ग से आरोपी मुस्तफा पुत्र श्री को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।सूत्रों के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म का चोर है जो चोरी की घटनाओं मे पहले भी जेल की हवा कहाँ चूका है |
