तपोवन क्षेत्र के होटल राज रिजॉर्ट के कमरे में एसी के तार से लटकी मिली विदेशी महिला मेडिटेशन के लिए विदेशी पर्यटकों का ग्रुप आया हुआ था ऋषिकेश महिला बीते तीन जनवरी को अपने ग्रुप से हों गई थी अलग पुलिस ने दूतावास के माध्यम से परिजनों को घटना से किया सूचित पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मान कर जांच कर रही
ऋषिकेश में मेडिटेशन के लिए आई विदेशी महिला ने की आत्महत्या,
