5 से 8 सितंबर तक होगा विधानसभा सत्र, अनुपूरक बजट होगा पेश
आगामी विधानसभा सत्र 5 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वीडियो को जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए मंत्रिमंडल द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है और यह सत्र देहरादून में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बीटा विधानसभा सत्र गैर सेंड में आयोजित हुआ था जिसे सितंबर से पहले होना था, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस बजट सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा, ताकी जो बजट की कमी है वो पूरी हो सके।