Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक गालियारों में हलचल, आरोप प्रत्यारोप जारी


उत्तराखंड बीजेपी में जन्मे नए विवाद पर उत्तराखंड कांग्रेस की कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने चुटकी ली है। करन महारा ने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मीडिया प्रभारी को नसीहत देते हुए कहा कि वह पहले अपनी दल का अनुशासन और गंदगी साफ करें कांग्रेस की चिंता करना छोड़ दें। महारा ने कहा कि पहले पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी ही सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल पर सार्वजनिक तौर से बहुत ही गंभीर आरोप लगाए, यह और बात है कि अगले ही दिन दुर्गेश्वर लाल अपनी बात से पलट गए ,यह भी भाजपा का चाल चरित्र चेहरा दिखता है। दसोनी ने कहा कि अभी उस विवाद से भाजपा ठीक तरह से पल्ला नहीं छुड़ा पाई थी की अंकिता के पिता की चिट्ठी ने तो जैसे भाजपा के भीतर भूचाल ला दिया, चिट्ठी में आरएसएस के वरिष्ठ नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की बात कही गई है। दसौनी ने कहा कि भाजपा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही।
और अब ताजा प्रकरण खानपुर से पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का है जिन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों को हरवाने के लिए षडयंत्र रचने जैसा गंभीर आरोप लगाया है।

Exit mobile version