Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

किसानों की आवाज़: मंडी समिति में तालाबंदी, भुगतान का आरोप और यूनियन की बयानबाजी

किसानों की बकाये के भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर सर्विस के किसानों ने मंडी समिति में तालाबंदी किया। सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर पर लगा कारण किसानों ने मंडी समिति के गेट पर जमकर नारेबाजी किया किसानों ने मंडी समिति पर किसानों के भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी समिति किसानों का भुगतान नियमित रूप से नहीं करती है जिसके कारण विवश होकर किसानों को मंडी समिति आना पड़ा है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि तीन-तीन साल तक किसानों का भुगतान नहीं किया जाता है पैसे मांगने पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है साथ में उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का  भुगतान नहीं हो जाता वे लोग यही डटे रहेंगे। वही मंडी समिति के सचिन विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि  मंडी में किसानों का भुगतान 24 घंटे के अंदर हो जाता है साथ ही उन्होंने किसानों पर ही  आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के पास बहुत पुराने चेक पड़े हैं और वे लोग समय से मंडी समिति में अपनी शिकायत नहीं किये।

Exit mobile version