Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा की अब मदरसों मे अब भगवान राम को पढ़ाया जाएगा


शादाब ने भगवान राम के चरित्र को खूबसूरती से पेश करते हुए कहा कि भगवान राम में बहुत सारी खूबियां थी। उन्होने कहा की श्री राम सभी के है और उनके जैसा त्याग और तपस्या यदि सभी बच्चे सिखे तो उनके जीवन मे बड़ा बदलाव आएगा। लक्ष्मण जैसा भाई, सीता जी जैसी पत्नी हर किसी के लिए एक उदाहरण है की असल मे जीवन को और रिश्तों को कैसे निभाया जाता है। आगे शादाब ने कहा कि लोगों को राम चाहिए ना कि औरंगजेब वह औरंगजेब जिसने अपने पिता को सलाखों के पीछे डाल दिया। और इसी को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि हम अपने मॉडर्न मदरसों में जो कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से खोलने जा रहे हैं, उसमें मोहम्मद साहब के साथ-साथ श्री राम को भी पढ़ाएंगे।

Exit mobile version