Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

सपा नेता अरविंद यादव ने भूमि बचाओ प्रकरण को लेकर की प्रेस वार्ता।

बाज़पुर तहसील परिसर में चल रहे 20 गांव की भूमि बचाओ आंदोलन को लेकर समाजवादी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि अब से लगभग 4 वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही तत्कालीन जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने एक आदेश कर भूमि मालिकों को उनके मालिकाना हक से वंचित कर भूमिहीन कर दिया गया । समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर लगातार आवाज उठाई सन 2022 के चुनाव से पूर्व हमने 20 गांव। भूमि प्रकरण को लेकर 20 दिन आंदोलन भी किया, अब भी चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया,उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग आंदोलन में पूर्ण रूप से से सरकार का विरोध नहीं करने दे रहे थे । बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने नाम लेकर कहा कि Rss के लोगों ने घुसपैठ कर आंदोलन को कमजोर किया है ।विगत दिनों हुए युवा सिक्ख सम्मेलन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंन्त्री समझते है कि यह सारी विवादित भूमि सिक्ख समाज के लोगों की है परन्तु इस भूमि पर लगभग पचास हजार परिवार अन्य जाति से भी है । यादव ने कहा कि जमीनों को छीनने का खेल इसी प्रकार जारी रहा तो हम चुप नहीं बैठेंगे और सरकार के साथ इनके हर कार्यकर्ता का भी विरोध करेंगे । तथा भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

Exit mobile version