Gangotri Temple:

गंगोत्री धाम के बारे में अज्ञात तथ्य: एक मुख्य आकर्षण

By Neeraj Panwar

गंगोत्री मंदिर का निर्माण गोरखा कमांडर अमर सिंह थापा ने किया था

हिंदू पौराणिक कथाओं में माना जाता है कि गंगा (या गंगा), सभी नदियों में से सबसे पवित्र, गंगोत्री में स्वर्ग से पृथ्वी पर गिरी थी जब भगवान शिव ने इस शक्तिशाली नदी को अपनी जटाओं से मुक्त किया था।

गंगोत्री, गंगा नदी के उद्गम स्थान और उत्तराखंड के चार धाम तीर्थ यात्रा में चार स्थानों से एक है

गंगोत्री, गंगा नदी के उद्गम स्थान और उत्तराखंड के चार धाम तीर्थ यात्रा में चार स्थानों से एक है | नदी के स्रोत को भागीरथी कहा जाता है, और देवप्रयाग के बाद से यह अलकंदा में स्थित है, जहाँ से गंगा का नाम कहा जाता है |