महिलाओं का कॉलोनाइजर्स कार्यालय में जमकर हंगामा, राजीव अग्रवाल का किया घेराव
ग्राम गौशाला स्थित चांदपुर सैनिक कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने रानीखेत रोड स्थित आस्थान कॉलोनाइजर के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने कॉलोनाइजर राजीव अग्रवाल का घेराव कर मूलभूत सुविधाएं न देने का आरोप लगाया है.
महिलाओं का कहना था कि उक्त कॉलोनाइजर द्वारा उनके गांव में वर्ष 2009 में कॉलोनी काटी गई थी. जिससे ग्रामीणों को नाली, सड़क और मिलने वाली अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया था. महिलाओं का आरोप है कि जब से ग्रामीणों ने यहां पर अपने मकान बनाए हैं, तब से कोई सुविधा उन्हें नहीं दी गई है. नाली और सड़क ना होने के कारण बारिश का पानी उनके घरों में घुस रहा है. जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और वह स्कूल नहीं जा रहे हैं.