चमोली के थराली में ग्राम पंचायत लोल्टी से ग्वाडो तक मोटर सड़क निर्माण को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का घेराव किया। दरअसल शुक्रवार की देर सांय सांसद तीरथ सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत सहित तमाम नेता लोल्टी- मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करने लोल्टी पहुंचे।इस दौरान लोल्टी से लोल्टी गांव के ही ग्वाड़ो तोक तक स्वीकृति मोटर सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने से आक्रोशित ग्वाड़ो तोक के ग्रामीणों ने लोल्टी – माल्बज्वाण मोटर सड़क को दो घंटों तक अवरूद्ध कर रोड़ नही तो वोट नही सहित अन्य नारे लगाने लगे जब सांसद एवं अन्य नेता लोल्टी पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका घिराव शुरू कर दिया। आंदोलित ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान लोल्टी के द्वारा एनओसी नही दिए जाने के कारण सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने की बात बताई।जिस पर सांसद ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया किंतु ग्रामीण नही मानी और नारेबाजी करते रहे।ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण शुरू न कराए जाने की सूरत में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी।नारेबाजी के बीच गढ़वाल सांसद ने लोल्टी-मालबज्वाड़ मोटरमार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया। और उसके बाद सांसद रावत का काफिला रात्रि विश्राम के लिए ग्वालदम को रवाना हो गया। लोल्टी गाँव के ग्वाड़ तोक के स्थानीय लोगो की कई सालों के सड़क की मांग कर रहे है। लेकिन सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों ने सड़क का काम शुरू नही होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की मांग की है। लेकिन गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने ग्रामीणों का विश्वास दिलाया है। जल्दी ही ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा