Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

यमुनोत्री हाईवे सुरंग हादसा: 40 मजदूर फंसे, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल कमिश्रर के साथ सुरंग के भीतर घटना स्थल का दौरा किया उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने मजदूरों के परिवार को आश्वस्त किया कि फंसे हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला जाएगा । आपको बताते चले कि यमुनोत्री धाम को जोड़ने के लिए बन रही टनल के सिलक्यारा वाले मुहाने के पास सुरंग का 50 मीटर हिस्सा टूट गया। जिससे सुरंग मलबा आने के कारण 35 से 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंस हुए है। घटना की सूचना पर निर्माण एजेंसी के साथ पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है। शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से 230 मीटर अंदर मलबा गिरना शुरू हुआ। देखते-देखते अचानक 50 मीटर हिस्से से पहले मलबा धीरे-धीरे छड़ा और फिर अचानक भरभरा भारी मलबा गिरा। जिसके चलते सुरंग के अंदर काम कर रहे 40 से अधिक मजदूर अंदर ही फंस गए। वहीं मलबा की चपेट में आने से सुरंग की ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। बाद में पानी के पाइप में ऑक्सीजन की सप्लाई की गयी हालांकि मुख्यमंत्री ने मजदूरों के सकुशल होने का दावा किया है।

Exit mobile version