Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

दो भाई यूट्यूब देखकर बना रहे थे कच्ची शराब, तभी पहुंच गई पुलिस…

अल्मोड़ा जनपद में दो सगे भाई यूट्यूब की मदद से कच्ची शराब बना रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर इस मामले का भंडाफोड़ किया है। जिले में इस तरह का यह पहला मामला है, जो यूट्यूब की मदद से गुपचुप कच्ची शराब बनाई जा रही थी। दरअसल अल्मोडा जिले की देघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र फोटिकुवा में दो सगे भाई को कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ पकड़ा, वहीं 28 टिन जिसमें करीब 400 लीटर कच्चा लहन बरामद कर मौके पर ही उसे नष्ट किया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, वही दूसरा भाई मौके फायदा उठाकर फरार है।वही फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।।

Exit mobile version