Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

नक्शों में जीरो पेंडेंसी, अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की सूची सार्वजनिक

VC MDDA के निर्देश नक्शों में हर हाल में जीरो पेंडेंसी की जाए सुनिश्चित
प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष ने महत्वपूर्ण बैठक लेकर दिए निर्देश, सर्वर धीमा चलने पर संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा नोटिस जिन अवैध प्लाटिंग पर की गई है कार्रवाई उनकी सूची भी होगी सार्वजनिक पूर्व की भांति प्राधिकरण प्रत्येक शनिवार को लगाएगा शमन कैम्प मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सभागार कार्यालय में आज उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने मैप अप्रूवल सिस्टम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली।प्राधिकरण का मैप अप्रूवल सिस्टम का सर्वर काफी धीमे चल रहा है, जिस कारण नक्शों की कई कई दिन तक पेंडेंसी हो जाती है। इस मामले में उपाध्यक्ष महोदय ने प्राधिकरण के आईटी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित कंपनी से इस संबंध में पत्राचार करें और जल्द से जल्द उस समस्या को दूर करने के लिये कहा जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि अगर स्पीड फिर भी नहीं बढ़ती है तो अलग से सर्वर खरीदने पर भी विचार किया जाए। VC द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि ज़ीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी प्रयास करें कि कार्यदिवस से हटकर जनहित में वे अतिरिक्त कार्य करें ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।उपाध्यक्ष ने कहा कि जितनी भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की जा रही है, उनकी सूचना ऑनलाइन भी अपडेट की जाए। ताकि आमजन को पता चल सके कि जहां वह प्लाट क्रय खरीद रहे हैं उसका लेआउट पास है कि नहीं। साथ ही यह भी कहा कि अगर अवैध प्लाटिंग करने वाले फिर भी नहीं मानते तो उनक बारे में समाचार पत्रों में भी जानकारी प्रकाशित कि जायेगी।


Exit mobile version