विश्व विख्यात धर्मनगरी हरिद्वार स्थित माँ मनसा देवी मंदिर तक जाने वाले रोपवे की लीज 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो जाने के करण यहाँ पहुँच रहे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में काफी परेशानिया का सामना करना पड़ रहा है वही स्थानीय दुकानदारों का व्यापार भी पूरी तरह से चौपट हो गया है। 1 शिवालिक पर्वत पर विराजमान माँ मनसा देवी के दर्शन के लिए पहुँच रहे श्रद्धालुओं में काफी निराशा देखने को मिल रही है खासकर छोटे बच्चो और बुजुर्गो में माँ मनसा देवी मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाला रोपवे की लीज समाप्त होने के चलते रोपवे की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। हरिद्वार के नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने बताया की मनसा देवी मंदिर का संचालन जिस कंपनी द्वारा किया जा रहा था उसका लाइसेंस 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो गया है इसी करण से उसका संचालन रोका गया है और साथ ही रोपवे का सेफ्टी ऑडिट कराया जा रहा है और जो सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट आएगी उसको हम शासन को भेजेंगे और शासन द्वारा अग्रिम आदेशों पर कार्यवाही की जाएगी। वही यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं तो मंदिर जाने के लिए काफी परेशानिया हो रही है साथ ही स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी समाप्त हो गया है।