टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा ,रोडवेज बस का स्टेरिंग हुआ फेल, लोगो में मचा हड़कंप
चंपावत: पिथौरागढ़- टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को रोडवेज की एक बस का स्टेरिंग फेल हो गया. बस की स्टेरिंग फेल होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रहे कि चालक ने बस को चट्टान से टकरा दिया. जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पिथौरागढ़ से बरेली जा रही थी. जिसमें 33 यात्री बैठे हुए थे. बस का स्टेरिंग फेल होते ही बस के चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया.
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 53 किलोमीटर दूर सूखीढांग के पास शनिवार करीब 12 बजे रोडवेज की पिथौरागढ़ डिपो की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चालक के मुताबिक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई. चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर टकरा कर बड़ा हादसा होने से बचा दिया. पहाड़ी के पास मलबे से बस के टकराने से यात्री सुरक्षित बच गए. इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर हाईवे पर जाम लग गया.बाद में बस को हटा कर एनएच को आवाजाही के लिए सुचारू की गई. महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया बस के यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस के जरिए बरेली के लिए रवाना किया गया. दो दिन पहले भी पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली जा रही एक बस लोहाघाट के पास देवराड़ी बैंड में फेन वेल्ट की खराबी से 3 घंटे तक खड़ी रही. आए दिन रोडवेज बसों के खराब होने और तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
देहरादून: रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग दो जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते फिलहाल केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं को व्यवस्थित करने के लिए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे को नोडल अधिकारी बनाया गया है.