त्तराखंड में यहां आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, परिजनों में शोक की लहर

खटीमा: उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर देखने को मिल रहा है. कहीं बारिश से तबाही मची है तो कहीं मलबा लोगों की जान ले रहा है. इसके अलावा आसमानी बिजली भी जान ले रही है. खटीमा में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला पर बिजली उस वक्त गिरी, जब सुबह के समय वो अपने घर के बाहर नल में पानी भरने गई थी.
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से ठग्गो देवी की मौत: सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीती देर रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. खटीमा नगर के कई इलाकों में जहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं शुक्रवार यानी 29 अगस्त की सुबह आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक 39 वर्षीया महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
घर के बाहर नल में भर रही थी पानी: जानकारी के मुताबिक, खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 कंजाबाग निवासी ठग्गो देवी पत्नी फिरता सिंह (उम्र 39 वर्ष) सुबह करीब साढ़े 6 बजे अपने घर के बाहर नल पर पानी भरने गई थीं. जहां अचानक जोरदार धमाके के साथ उन पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई और चंद सेकेंड में उनकी मौके पर ही जान चली गई.
वहीं, घटना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद महिला को आनन-फानन में 108 की मदद से सरकारी अस्पताल खटीमा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ठग्गो देवी को मृत करार दिया. इस बीच खटीमा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. अब पंचनामा के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
अपने पीछे बेटा-बेटी छोड़ गई ठग्गो देवी: ठग्गो देवी के दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी आरती करीब 20 वर्ष और एक बेटा शिवा करीब 14 वर्ष का है. वहीं, ठग्गो देवी की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और रो-रो कर बुरा हाल है. इससे पहले भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की जान उधम सिंह नगर जिले में जा चुकी है.