देहरादून में भव्य रजत रैतिक परेड, सीएम धामी ने की कई घोषणाएं, एक क्लिक में जानिये

देहरादून: रजत जयंती वर्ष के आयोजनों में सबसे महत्वपूर्ण रैतिक परेड का आज शानदार आयोजन हुआ. इस दौरान पुलिस फोर्स से जुड़े कर्मियों ने अपनी ताकत और अनुशासन को पुलिस लाइन मैदान में दिखाया. वहीं, इस मौके पर महान विभूतियों को भी सम्मानित किया गया. उधर सराहनीय सेवा पदक से भी कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित किए गए.
राज्य स्थापना दिवस पर होने वाली रैतिक परेड का आज आयोजन किया गया. ये आयोजन स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को होता था लेकिन इस बार रजत जयंती वर्ष के कारण नवंबर के पहले हफ्ते में तमाम कार्यक्रमों के चलते इसे 2 दिन पहले ही आयोजित किया गया है. परेड में शानदार अनुशासन के साथ पुलिसकर्मियों ने कम से कदम मिलाकर परेड करके कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.
रजत जयंती वर्ष पर हुए इस कार्यक्रम में तमाम महान विभूतियों को भी सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाली महान विभूतियां में उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उनके सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाए. इसमें निशानेबाज जसपाल राणा को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा उद्यमी देव रतूड़ी को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार दिया गया. इसके बाद स्वर्गीय टॉम आल्टर को मरणोपरांत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनके बेटे जिमी आल्टर ने यह पुरस्कार लिया. स्वर्गीय सुशीला कॉलोनी, स्वर्गीय गौरा देवी, भूवैज्ञानिक रहे स्वर्गीय प्रणव वल्दिया, स्वर्गीय तीलू रौतेली और स्वर्गीय शैलेश मटियानी जी को भी मरणोपरांत उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
रैतिक परेड के दौरान पुलिस विभाग के भी तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया. इसमें आईजी कुमाऊं ऋद्धिम अग्रवाल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह, आईपीएस श्वेता चौबे, सरिता डोभाल समेत के अधिकारियों को सम्मानित किया गया है. रजत जयंती वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य फोकस मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी रहा. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल से कुल 11 घोषणाएं की. जिन्हें भविष्य में पूरा करने का आश्वासन भी दिया.
