बरसात में घटेगा बिजली की मांग, यूपीसीएल उधार की बिजली भी लौटाएगा
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को श्रीनगर बेस चिकित्सालय में बनाई जा रही कैथ लैब और स्टेट ऑफ आर्ट सेंट्रल लेबोरेटरी का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द दोनों यूनिट को जनता की सेवा के लिए समर्पित किया जाएगा. ताकि गढ़वाल की जनता को बेस चिकित्सालय में लैब की सभी जाचों के साथ सुपर-स्पेशलिटी सेवाएं प्रदान हो सके. कार्डियक कैथ लैब बनने से यहां हार्ट से संबंधित बीमारी की जांच एंजियोग्राफी और बीमारी का इलाज एंजियोप्लास्टी जैसी सुविधा मिलेगी. इसके लिए कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए इंट्रव्यू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
इस बार मई माह में बिजली मांग रिकॉर्ड छह करोड़ यूनिट से भी ऊपर गई है, इसलिए मानसून सीजन में भी इसके बढ़ने की संभावना है। ऐसे में बिजली का संकट भी पैदा हो सकता है।
प्रदेश में आगामी तीन माह में जहां बरसात की वजह से बिजली उत्पादन घट जाएगा, वहीं यूपीसीएल को हरियाणा की 170 मेगावाट बिजली लौटानी है। ऐसे में संकट की स्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि यूपीसीएल ने इससे निपटने का पहले से पूरा इंतजाम का दावा किया है।
दरअसल, यूपीसीएल ने पावर बैंकिंग के तहत हरियाणा से पिछले साल 20 से 31 दिसंबर के बीच 40 मेगावाट, एक जनवरी से 31 जनवरी तक 90 मेगावाट, एक फरवरी से 29 फरवरी तक 40 मेगावाट बिजली उधार ली थी। अब जुलाई से सितंबर के बीच यूपीसीएल को यह उधार हरियाणा को लौटाना है, जिस पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने मंजूरी भी दे दी है।
यूपीसीएल को इस बिजली को जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में लौटाना है। नियामक आयोग में यूपीसीएल ने इस आधार पर याचिका दायर की थी कि बिजली की मांग घटने के मद्देनजर इन महीनों में किल्लत न के बराबर होती है। लिहाजा, आयोग ने अनुमति भी दे दी है। पिछले वर्षों में राज्य का बिजली उत्पादन इन तीन माह में देखें तो स्थायी नहीं होता।