हरिद्वार और पिथौरागढ़ में नर्सों के 480 पद मंजूर, मरीजों के साथ युवाओं को भी मिलेगी राहत
उत्तराखंड कैबिनेट ने हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 480 पद मंजूर कर दिए हैं। इससे मरीजों के साथ ही युवाओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। राज्य में अभी मेडिकल कॉलेजों के लिए 1455 पदों पर भर्ती चल रही है, लेकिन यह पद देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों के लिए मंजूर किए गए थे।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि हरिद्वार और पिथौरागढ़ के लिए अभी तक आउटसोर्स से नियुक्ति की व्यवस्था बनाई जा रही थी, लेकिन इससे चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग संवर्ग में दो व्यवस्थाएं पैदा हो रही थीं। इस परेशानी को खत्म करने के लिए अब हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों के लिए भी स्थायी पद मंजूर करने का निर्णय लिया गया है।