यूसीसी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल का बयान, सरकार ने बढ़ाए कदम
यूसीसी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल का बयान, सरकार ने बढ़ाए कदम
उत्तराखंड में भू अध्यादेश और यूसीसी को लेकर प्रदेश सरकार ने अपने कदम काफी आगे बढ़ा दिए हैं। प्रदेश में यूसीसी को लेकर गठित की गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी जाएगी। वहीं भू अध्यादेश को लेकर भी प्रदेश में लंबे समय से मांग चली आ रही है कि इसको लेकर सरकार सकारात्मक कदम उठाए। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि यूसीसी को लेकर सरकार ने कदम काफी आगे बढ़ा दिए हैं और जल्द ही इसके रिजल्ट भी सामने आएंगे। वहीं उन्होंने भू अध्यादेश को लेकर भी कहा कि प्रदेश में इस समय जो स्थिति दिख रही है उसके तहत प्रदेश में भू अध्यादेश को शीघ्र लागू करना बहुत जरूरी हो गया है।