13 लाख रुपए की चोरी को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
13 लाख रुपए की चोरी को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
राजधानी देहरादून के सर्राफा बाजार में 3 दिन पहले एक दुकान में हुई 230 ग्राम सोने की चोरी के मामले में देहरादून पुलिस दुकान पर काम करने वाले कारीगर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है_ दरअसल 19 अगस्त को एक सर्राफा व्यापारी ने थाना कोतवाली नगर की लखीबाग चौकी में तहरीर दी थी कि उनकी सर्राफा दुकान में 230 ग्राम सोने की चोरी हुई है जिसमें उनकी दुकान पर कम कर रहे कारीगर का हाथ हो सकता है क्योंकि चोरी की घटना के बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा था |
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और कारीगर का फोन सर्विलांस पर लगाया जिसकी आखरी लोकेशन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन मिली इसके बाद पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई 22 अगस्त को आखिरकार पुलिस ने आरोपी कारीगर और उसके दो साथियों को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया जो मुंबई भागने की फिराक में थे |
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 200 ग्राम सोना भी बरामद किया है एसएसपी देहरादून ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है एसएसपी देहरादून ने कहा कि पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है जिसके कारण तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ शत प्रतिशत सोने की भी बरामदगी हुई है वही गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है