बीमारियों को हराने के लिए जिला प्रशासन तैयार, प्रभावित क्षेत्रों को किया चिन्हित
बीमारियों को हराने के लिए जिला प्रशासन तैयार, प्रभावित क्षेत्रों को किया चिन्हित
देहरादून में डेंगू ,मलेरिया ,वायरल जैसी कई बीमारियां इस वक्त जनता के लिए एक परेशानी का कारण बनी हुई है इसी के चलते देहरादून के लगभग हर अस्पताल में मरीजों की भरमार देखने को मिल रही है , जहां तक जिला प्रशासन का सवाल है तो प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया , है जहां पर सबसे अधिक डेंगू और मलेरिया के लार्वा पनप रहे हैं जिसके लिए कार्यवाही भी प्रशासन की ओर से की जा रही है , साथ ही सीएमओ के साथ बैठक करने के उपरांत किस तरह इस समस्या से निजात पाई जाए इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ।