गुलदार ने स्कूटी में सवार दो लोगो पर किया हमला, एक की हालत गंभीर।
टनकपुर चम्पावत हाइवे पर लम्बे समय से गुलदार का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है, सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छः बजे जहां गुलदार ने लोहाघाट विकास खंड क़े मटियानी की क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी देवी और उनके पति कैलाश सिंह को आठवे मील क़े नजदीक हमला कर घायल कर दिया था
सोमवार की शाम लगभग टनकपुर चम्पावत हाइवे पर अमरु बैंड क़े नजदीक गुलदार ने स्कूटी सवारों पर एक बार फिर हमला कर दिया, जिसमे दो लोग घायल हो गये, जिनमे एक की हालात गंभीर है।जिसका उप जिला चिकत्सालय टनकपुर में इलाज चल रहा है। सीएम कैम्प कार्यालय क़े नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने भी इस घटना के उपरांत अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
हम आपको बता दें टनकपुर चम्पावत हाइवे पर लम्बे समय से गुलदार का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है, सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छः बजे जहां गुलदार ने लोहाघाट विकास खंड क़े मटियानी की क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी देवी और उनके पति कैलाश सिंह को आठवे मील क़े नजदीक हमला कर घायल कर दिया था तो वही सोमवार की शाम को ही स्कूटी पर टनकपुर से सूखीढांग जा रहे दो लोगो पर हमला कर दिया, जिसमे से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार सोमवार की शाम को दो व्यक्ति स्कूटी सवार टनकपुर से सूखीढांग जा रहे थे, तभी अमरु बैंड क़े नजदीक गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे स्कूटी रपट कर गिर गयी l गुलदार स्कूटी सवार पर आक्रामक होकर उसे झाड़ियों की ओर खींचने लगा, बताया जा रहा है उसी दौरान टैक्सी यूनियन क़े उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धामी अपनी टैक्सी से वहां पर पहुंचे और उन्होंने अपने सहयात्री क़े साथ अपने जीवन की परवाह न करते हुए पथ्थरो से हमला कर बड़ी मुश्किल से गुलदार को वहां से भगाया l और घायल को अपनी टैक्सी से टनकपुर क़े उपजिला अस्पताल पहुंचाया l जहां उनका उपचार जारी है l
डॉ आफताब आलम ने बताया स्कूटी सवार लगभग 50 वर्षीय पूरन चंद्र तिवारी पुत्र गंगा दत्त तिवारी निवासी जौल सूखीढांग जिला चम्पावत बुरी तरह जख्मी है, जिनका उपचार किया जा रहा है, वही स्कूटी चालक 64 वर्षीय पान सिंह पुत्र जोत सिंह निवासी
जौल सूखीढांग आंशिक रूप से घायल है l वही इस दौरान घायलों का हाल जानने सीएम कैम्प कार्यालय क़े नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल अस्पताल पहुंचे, और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से घायलों का उचित उपचार किये जाने को कहा है।