उत्तराखंड मे जल्द शुरू होगा जायरोकॉप्टर, पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार जायरोकॉप्टर एयरो टूरिज्म शुरू करने जा रही है।
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार जायरोकॉप्टर एयरो टूरिज्म शुरू करने जा रही है। जायरोकॉप्टर एक छोटा हेलीकॉप्टर होता है जिसमें एक पैसेंजर फ्लाई करके फ्लाई एडवेंचर कर सकता है। देश में पहली बार हरिद्वार के बैरागी कैंप से जायरोकॉप्टर टेक ऑफ का सफल ट्रायल कर लिया गया है। सरकार पीपीपी मोड पर उत्तराखंड बेस्ड राजस एयरो स्पोर्ट्स कंपनी के साथ मिलकर इस नए एडवेंचर्स स्पोर्ट की शुरुआत करने जा रही है। प्लानिंग के अनुसार हरिद्वार के रनवे से प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेस में जाकर पर्यटक उतर सकेंगे। इसके साथ ही हिमालय इलाकों की मनमोहक वादियों के नजरों का लुत्फ भी ले सकेंगे।