नव वर्ष पर एसएसपी की नशे के विरुद्ध सटीक रणनीति आ रही काम,
नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही है ठोस कार्यवाही – एसएसपी देहरादून।
लगभग 1.50 लाख रुपए कीमत की 10.42 ग्राम अवैध स्मैक व 05.13 ग्रा0 कोकीन के साथ 02 शातिर अवैध नशा तस्करों को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे। घटना मे प्रयुक्त इलैक्ट्रिक स्कूटी सं0-WE04901 (Joy Bike) की गई बरामद।”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″ विजन को साकार किए जाने के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है अभियान। देवभूमि को नशे की गर्त में भेजने का प्रयास करने वाले नशा तस्करों को दून पुलिस द्वारा किसी भी दशा में नहीं बक्शा जायेगा, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही है ठोस कार्यवाही।