इस आईएएस क़ो सरकार ने सौपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देखिए आदेश
वे प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पेयजल संसाधान विकास एवं निर्माण निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार अविलम्ब ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
शासन द्वारा कार्यहित में श्री रणबीर सिंह चौहान, अपर सचिव, पेयजल तथा परियोजना निदेशक, नमामि गंगे/के.एफ.डब्लू / पैरी अर्बन परियोजना को अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार आबंटित किया जाता है। श्री चौहान को अतिरिक्त प्रभार के सापेक्ष कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ते देय नहीं होंगे। श्री रणबीर सिंह चौहान से अपेक्षित है कि वे प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पेयजल संसाधान विकास एवं निर्माण निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार अविलम्ब ग्रहण करना सुनिश्चित करें।