सुरक्षित सड़कों की दिशा में: उत्तराखंड में रिफ्लेक्टर अभियान,
चमकने वाले पेंट अथवा रिफ्लेक्टर लगवाये ताकि रात्रि मे किसी प्रकार की अप्रिया घटना होने की संभावना को रोका जा सके।
सर्दी के मौसम मे लगने वाले धुंध के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओ मे प्रभावी कमी लाने हेतु सम्पूर्ण उत्तराखंड मे चले जा रहे अभियान के तहत जनपद देहरादून पुलिस पिछले एक साप्तह के अंदर 970 वाहनो यथा पानी के टैंकर,टैक्टर ट्रेवली, पिकअप लोडर, ट्रक, कार, दोपहया वाहन आदि पर रिफ्लेक्टर चिपकाये गए तथा सभी वाहन चलाको की इसकी महत्ता के सम्बन्ध मे जानकारी भी प्रदान की गयी। पुलिस द्वारा शुरू की गई उत्तव पहल मे जनपद पुलिस कक अपेक्षित सहयोग हेतु समस्त वाहन स्वामी / चालकों से अपील / अनुरोध / अपेक्षा की जाती है कि सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा के दृष्टिगत अपने वाहन पर रात्रि मे दृष्टव्य / चमकने वाले पेंट अथवा रिफ्लेक्टर लगवाये ताकि रात्रि मे किसी प्रकार की अप्रिया घटना होने की संभावना को रोका जा सके।