देहरादून में स्वच्छता की स्थिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा-
एक वक्त देहरादून पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए पहचान चाहता था लेकिन आज यह किसी कस्बे से काम नहीं रह गया है।
केंद्र सरकार द्वारा हर साल स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाती है और एक बार फिर से स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई है स्वच्छता रैंकिंग में 446 में से देहरादून को 68वीं रैंक मिली है। इस रैंक के मिलने के बाद भाजपा खासा उत्साहित नजर आ रही है क्योंकि देहरादून नगर निगम में अभी तक भाजपा के मेयर थे। जो कि अब नीवर्तमान मेयर बन चुके हैं। वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने स्वच्छता रैंकिंग को लेकर भाजपा के ऊपर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा है कि भाजपा खुद को ही नंबर दे देती है देहरादून के लोगों से पूछा जाए की यहां की स्थिति कैसी है। एक वक्त देहरादून पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए पहचान चाहता था लेकिन आज यह किसी कस्बे से काम नहीं रह गया है।