RTO को मिला सिटी बस यूनियन और ऑटो यूनियन का सपोर्ट
आने वाले एक महीने में ज्यादातर कमर्शियल व्हीकल में जीपीएस सिस्टम लग चुका होगा।
आरटीओ देहरादून ने ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए और गाड़ी के सर्विलेंस के लिए ग्लोबल पोजीशन सिस्टम घंटा घर के 1.5 किलो मीटर रेडियस में कमर्शियल व्हीकल पर gps लगाना अनिवार्य कर दिया था जिस पर ऑटो यूनियन और सिटी बस यूनियन का सहयोग देखने को मिला है इस पर आरटीओ अधिकारी सुनील शर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि 178 सिटी बस यूनियन के पदाधिकारियों ने इसमें सेहेमति दी है और जो बस कोठल गेट से आईएसबीटी ,रायपुर से झांझरा चलती है उनमें भी जीपीएस लग चुका है साथ ही साथ ई बस में भी इनबिल्ट जीपीएस आता है और आने वाले एक महीने में ज्यादातर कमर्शियल व्हीकल में जीपीएस सिस्टम लग चुका होगा।