राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगर में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भाजपा पर लगाए आरोप,
देश की जनता को बरगलाकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल भाजपा का कार्यक्रम बन कर रह गया।
रामनगर में कांग्रेस कार्यालय में मकर संक्रांति के पर्वों को लेकर माघ खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है तो वहीं उन्होंने आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल है और हम चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है तो वहीं उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्याय को लेकर निकाल जा रही न्याय यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा देश के 15 राज्यों में जाएगी तथा इसका शुभारंभ मणिपुर से किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर पूरे देश की जनता त्रस्त है उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के माध्यम से इस बार निश्चित तौर पर देश में सत्ता परिवर्तन होगा कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जब देश के शंकराचार्य ने मंदिर को अपूर्ण बताते हुए कहा कि अभी वहां पर शास्त्रों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नहीं हो सकता लेकिन ऐसे में भाजपा के लोग देश की जनता को बरगलाकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल भाजपा का कार्यक्रम बन कर रह गया।