अटल उत्कृष्ट स्कूलों का सुधारता रिजल्ट, परिणामों में 15% तक की बढ़ोतरी
अटल उत्कृष्ट स्कूलों का सुधारता रिजल्ट, परिणामों में 15% तक की बढ़ोतरी
अटल उत्कृष्ट स्कूलों पर शिक्षक संगठनों की एक राय ना होने और प्रदेश में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के मौजूदा हालात से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि शिक्षक संगठनों की मांग थी कि अटल उत्कृष्ट स्कूलों की संबद्धता सीबीएसई से हटाकर उत्तराखंड रामनगर बोर्ड से अटल उत्कृष्ट स्कूलों की संबद्धता कर दी जाए जिसपर पूरे परीक्षण के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
अटल उत्कृष्ट स्कूलों के बेहतर नतीजे ना आने के सवाल पर भी शिक्षा महनिदेशक बंशीधर तिवारी ने साफ किया है कि शिक्षा महकमे द्वारा गर्मियों में कक्षाएं चलने की बदौलत अटल उत्कृष्ट स्कूलों के परिणामों में 15% तक की बढ़ोतरी हुई है अब अटल उत्कृष्ट स्कूलों का परिणाम 70 से 75% तक है।