बाॅबी पवार का खुलासा, सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गिरफ्तार
बाॅबी पवार का खुलासा, सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गिरफ्तार
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पवार ने बागेश्वर पुलिस द्वारा उनकी और उनके साथियों कि हुई गिरफ्तारी के बाद अपना पक्ष रखा है, बाॅबी पवार का कहना है, कि शुक्रवार अपने साथियों के साथ बागनाथ मंन्दिर दर्शन करने जा रहे थे, नुमाइश खेत मैदान से उन्हे पकड़ कर थाने पहुंचाया जाता है, बाॅबी पवार का आरोप है, कि गिरफ्तारी के वक्त वहाँ पर बजरंग दल के लोग मौजूद थे, जो माहौल खराब करने के लिए नारे बाजी करने लगे, एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बाॅबी पवार को गिरफ्तार किया गया, लेकिन न्यायालय ने प्रशासन कि दलील को नही माना और बिना शर्त रिहा किया गया है,
बाॅबी पवार का कहना है, मै किसी पार्टी विशेष के लिए काम नही कर रहा हूँ , उपचुनाव समाप्ति तक बाॅबी पवार बागेश्वर रहेगे, और नियुक्ति मामले में हुये घोटालो का खुलासा भी करेगें,