उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू को धरातल पर उतारने की कवायद तेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि 44 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू की ग्राउंडिंग शुरू हो गई है
उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हुए करोड़ों के एमओयू को धरातल पर उतारने की धामी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं वहीं सीएम पुष्कर सिहं धामी का कहना है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू पर करार हुए हैं जिसमें 44 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू की ग्राउंडिंग शुरू हो गई है, सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द एमओयू को धरातल पर उतारा जाए।