महेन्द्र भट्ट के माओवादी बयान पर भड़की सघर्ष समिति
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को खुली बहस की चुनौती भी देते हुए कहा कि 4 फरवरी को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में वह खुली बहस करने को तैयार हैं।
बीते दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के माओवादी वाले बयान पर मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने प्रेस वार्ता कर इसकी निंदा करी और कहा कि उत्तराखण्ड के लोग अपने अधिकारों को लेकर मांग कर रहे हैं। इस प्रकार से उनको माववादी कहना उनका अपमान करना है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को खुली बहस की चुनौती भी देते हुए कहा कि 4 फरवरी को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में वह खुली बहस करने को तैयार हैं।