सीएम धामी ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शूरवीरों को हमेशा किया जाएगा याद
देहरादून के गांधी पार्क में कारगिल विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के शहीदों की प्रतिमाओं पर मालार्पण कर ‘कारगिल शहीदों’ को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पराक्रम की नई परिभाषा लिखी। अपने अदम्य साहस के दम पर वह कर दिखाया जो कोई सेना नहीं कर पाई। यह दिखाया कि कोई दुश्मन हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता।
बता दें कि वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था साथ ही कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने 526 सैनिकों को खोया, जबकि 1363 गंभीर रूप से घायल हुए थे वहीं कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना के लगभग चार हजार सैन्य बलों के जवान मारे गए थे।