बागेश्वर में भी अंकिता भण्डारी प्रकरण पर कांग्रेस का प्रर्दशन
, अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीवीआईपी का नाम सामने आने के बाद भी सरकार वीवीआईपी को जेल भेजने के बजाय मामले को दबाने में जुटे है,
 
                  कुमाऊँ की काशी बागेश्वर में भी कांग्रेस के नेताओं ने  अंकिता भण्डारी  हत्याकांड प्रकरण पर  सरकार द्वारा अपराधीयों को  शरण देने का आरोप लगाया है, महिला कांग्रेस कि अध्यक्ष गोपा धपोला के नेतृत्व में  एसबीआई तिराहा बागेश्वर में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया है, प्रदेश सरकार  कि कार्य शैली पर सवाल उठाते हुये,  बागेश्वर के कांग्रेस नेताओं का कहना है,कि  अपराधीयों को बचाने के पीछे सरकारी मशीनरी कार्य कर रही है, अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीवीआईपी का नाम सामने आने के बाद  भी सरकार  वीवीआईपी को जेल भेजने के बजाय मामले को दबाने में जुटे है, 

 
                                             
                                             
                                             
                                        