रक्षाबंधन पर बहनों को सुविधा, जीपीओ में खुले चार स्पेशल काउंटर
रक्षाबंधन पर बहनों को सुविधा, जीपीओ में खुले चार स्पेशल काउंटर
रक्षाबंधन का त्योहार जैसे–जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही महिलाओं की भीड़ डाकघरों में देखने को मिल रही है सुबह के वक्त से ही बहने अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए पहुंच रही है,ऐसे में डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए घंटाघर स्तिथ जीपीओ में चार स्पेशल काउंटर खोले हैं
जिसमे तीन काउंटर शाम सात बजे तक और चौथा काउंटर रात बारह बजे तक खुला रहेगा,बता दें कि जैसे-जैसे रक्षाबंधन का त्योहार पास आ रहा है जीपीओ में भी राखी पोस्ट करने वालों की भीड़ बढ़ रही है यहां हर रोज 1000 से ज्यादा लोग राखी पोस्ट करने पहुंच रहे हैं इसे देखते हुए डाक विभाग ने चार स्पेशल काउंटर खोल दिए हैं
सीनियर पोस्ट मास्टर टी.एस गुसाई ने बताया कि सामान्य दिनों में काउंटर साढे पांच बजे तक खुलते थे लेकिन त्योहार को देखते हुए अब स्पेशल काउंटर बनाए गए हैं, टी.एस गुसाई ने कहा कि राखी पोस्ट करने वालों के लिए रक्षाबंधन तक काउंटर रविवार के दिन भी खुले रहेंगे इस दिन राखी के लिए लिफाफे और टिकट काउंटर पर ही उपलब्ध रहेंगे, टी.एस गुसाई ने कहा पहले ज्यादातर लोग राखी साधारण डाक से भेजते थे मगर अब स्पीड पोस्ट से भेजना पसंद कर रहे हैं