कोविड के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए देहरादून नगर निगम अलर्ट मोड में
नगर निगम के पास दवाइयों और कीटनाशकों की कोई कमी नहीं है।
कोविड 19 के नए वेरिएंट जे.एन 1 के खतरे को देखते हुए देहरादून नगर निगम भी अलर्ट मोड में नज़र आ रही है। इस बात को लेकर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम के पास दवाइयों और कीटनाशकों की कोई कमी नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि सेनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का इस्तेमाल किया जाता है जो करीब 4000 लीटर की मात्रा में है और छिड़काव के लिए स्प्रिंकलर का प्रबंध भी किया हुआ है जिसका ज़रूरत पड़ने पर एक ट्रायल राउंड भी किया जाएगा।