कॉविड के नए वेरिएंट को देखते हुए दून अस्पताल मे फ्लू OPD शुरू
इसलिए वृद्ध लोगों को इससे बचने के लिये ज़्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
दून अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल ने बताया है कि उत्तराखंड में कोविड-19 के नए वेरिएंट के 2 केस मिले है। जिसमें से एक मरीज घर पर ही स्वाथ्य लाभ ले रहा है और दूसरा मरीज़ अस्पताल में भारतीय है, अनुराग अग्रवाल ने बताया है कि जो मरीज दून अस्पताल में भर्ती है वह 72 वर्ष की महिला है जो पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित है। उन्होंने बताया है कि महिला किसी अमेरिका से आए व्यक्ति के संपर्क में आई थी जिसके बाद ये संक्रमित हो गई। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की इस वायरस के ज्यादा गंभीर केस अभीतक देशभर मे नहीं देखे गये है इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं। हालांकि ऐतिहातन तौर पर कोविड के नए वेरिएंट को देखते हुए दून अस्पताल में फ्लू ओपीडी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा है यदि किसी को बुखार, खांसी, जुखाम जैसी समस्या होती है तो वह दून अस्पताल की इस ओपीडी में आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकता है। वहीं उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट पर जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर के विभिन्न राज्यों में जो भी लोग कोविड के नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे ऐसे लोगों में ज्यादातर संख्या बड़ी उम्र के लोगों की है जो पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित है। इसलिए वृद्ध लोगों को इससे बचने के लिये ज़्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।