उत्तराखंड में करोड़ों का घोटाला 2021-22 की वार्षिक लेखा रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
देहरादून
.उत्तराखंड के विभागों में 18,341 करोड़ की गंभीर वित्तीय गड़बड़ियां साने आई
अधिकारियों की करामात से सरकार को 2297 करोड़ के राजस्व का नुकसान, सरकार को लगा चूना
विधानसभा पटल पर रखी गई वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक लेखा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ
ऊर्जा निगमन में सबसे ज्यादा 16129 करोड़ 30 लाख की अनियमितता पकड़ी गई
डोईवाला चीनी मिल के विशेष ऑडिट में 1529.98 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी पकडी गयी
मंडी समितियां में 409 करोड़, विश्वविद्यालय में 134.32 करोड़, महाविद्यालय में 79.68 लाख
की वित्तीय गड़बड़ियों पकड़ मे आई
कई और अन्य विभागों में करोड़ों की वित्तीय गड़बड़ी सामने आई