लोगों को मिलेगी राहत, दाखिल खारिज शुल्क में संशोधन
लोगों को मिलेगी राहत, दाखिल खारिज शुल्क में संशोधन
नगर निगम बोर्ड की बैठक में दाखिल खारिज शुल्क में संशोधन कर दिया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है,सम्मति के दाखिल खारिज के लिए अब लोगों को आधा शुल्क देना होगा, यह संशोधन पार्षदों की मांग पर बोर्ड बैठक में किया गया है
आपको बता दें कि फरवरी में बोर्ड की बैठक में दाखिल खारिज शुल्क में स्टाप ड्यूटी के शुक्ल के आधार पर बढ़ोतरी की गई थी, इसके बाद लगातार नगर निगम में इसका विरोध हो रहा था, पार्षदों ने मांग उठाई की राजधानी में दाखिल खारिज शुल्क में घटोती की जानी चाहिए, जिसके बाद नगर निगम ने सभी की सहमति के बाद संपत्तियों के दाखिल खारिज शुल्क को आधा कर दिया है, यानी अब जो व्यक्ति संपत्ति के दाखिला खारिज पर ₹2000 खर्च करता था उसे 1000 हजार खर्च करने होंगे।