हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, खतरे की जद में दर्जनों मकान
हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, खतरे की जद में दर्जनों मकान
बीते 8 अगस्त को हल्द्वानी में आई भारी बारिश अपने पीछे तबाही के मंजर छोड़ गई है। काठगोदाम के ऊपरी पहाड़ी में स्थित ब्यूराखाम गांव में भी बरसात से भारी नुकसान पहुंचा हालात ऐसे हैं कि गांव के बगल से गुजरने वाला नाला दो हिस्सों में बंट गया है जिससे गांव में रहने वाले तीन दर्जन से अधिक परिवारों पर संकट खड़ा हो गया है। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सिंचाई विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ गांव का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर देखा कि लगभग 25 से 30 घर ऐसे हैं जिनके लिए सुरक्षा दीवार बेहद आवश्यक है, अन्यथा बरसात में उन घरों को नुकसान पहुंच सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके द्वारा निरीक्षण के बाद जांच आख्या जिलाधिकारी को भेजी जा रही है और जल्द ही सुरक्षा राहत कार्य शुरू किए जाएंगे।