कैमरे के सामने आए फरार बिल्डर दीपक मित्तल, जारी इंटरव्यू में किए कई खुलासे
कैमरे के सामने आए फरार बिल्डर दीपक मित्तल, जारी इंटरव्यू में किए कई खुलासे
पुष्पांजलि इन्फोटेक की परियोजनाओं में फ्लैट बुक कराने वाली की रकम लेकर फरार चल रहे दीपक मित्तल ने पहली बार कैमरे पर आकर अपना एक इंटरव्यू जारी किया है ।जिसमे दीपक मित्तल कई तरह के खुलासे करने के साथ साथ अपने ऊपर लगे तमाम आरोपो पर बहुत कुछ कह रहा है मित्तल ने 44 मिनट के अपने इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर वायरल किया है
वही देहरादून पुलिस ने बिल्डर दीपक मित्तल के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ाते हुए दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।पुष्पांजलि के निदेशक दीपक मित्तल और राखी मित्तल के खिलाफ 8 मुकदमे फ्लैट बुक करने वालों की शिकायत पर दर्ज किया जा चुके हैं।
पुष्पांजलि इन्फोटेक के निदेशक दीपक मित्तल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपक मित्तल ने आरोप लगाया है कि उसके पार्टनर राजपाल वालिया ने धोखा देकर उसे फंसाया है। दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर थाना डालनवाला और थाना राजपुर पर लोगों को फ्लैट बेचने के एवज में धोखाधड़ी से उनके पैसे हड़पने के संबंध में आठ मुकदमे पंजीकृत किए गए थे।जिसमें से 6 मुकदमों में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है जबकि दो मुकदमों में विवेचना चल रही है। दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ थाना राजपुर में फरार और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुष्पांजलि इन्फोटेक की देहरादून स्थित आर्केड पाक परियोजना में 90 फ्लैट खरीदारों के करीब 45 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था इसके अलावा दो अन्य जगह से भी रुपए हड़पने का मामला सामने आया है जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
वही एसपी सिटी ने बताया है कि दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल लगातार फरार चल रहे हैं और उन पर गैंगस्टर भी लगाई गई है साथ ही दोनों के ऊपर अलग-अलग 50-50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है।साथ ही अब पुलिस ने उसके पार्टनर राजपाल वालिया की भी तलाश तेज कर दी है जिसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।