डेंगू की रोकथाम के लिए देहरादून में चार दिन तक चलाया जाएगा महाभियान
जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा नष्ट करने की करेगी कार्यवाही
देहरादून
डेंगू के हॉट स्पॉट इलाकों में आज से की जाएगी अभियान की शुरुआत
जिसमें स्वास्थ्य, नगर निगम, जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा नष्ट करने की करेगी कार्यवाही
जिन क्षेत्रों में 10 डेंगू मरीज मिलते हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर निगरानी की जाएगी।
इसके लिए नोडल अधिकारी भी किए गए हैं नामित
जिले में चिकित्सा अधिकारियों और आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है घर-घर जन जागरूकता की जिम्मेदारी