डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग एक्टिव, 7081 जगह मिला लार्वा
डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग एक्टिव, 7081 जगह मिला लार्वा
देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ चुका है। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में डेंगू के 20 नए मरीज़ पाए गए हैं और करीब 7081 जगह लार्वा मिला है जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो चुका है।
इस बात को लेकर देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने कहा कि अस्पतालों में डेंगू और इससे मिलते जुलते लक्षण के काफी मरीज़ आ रहे हैं और ज़्यादातर वायरल इन्फेक्शन से ग्रसित मरीज़ों का डेंगू टेस्ट कराये जाने पर वह नेगेटिव पाया जा रहा है जबकि डेंगू के मरीज़ों के लिए अस्पतालों में बेड और दवाइयों के पर्याप्त इंतज़ाम किये हुए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि डेली रिपोर्ट के अनुसार देहरादून के मुख्य इलाके जैसे आईएसबीटी, रिस्पना पुल, अजबपुर, धर्मपुर, रीठा मंडी और पटेल नगर से डेंगू के ज़्यादा मरीज़ पाए जा रहे हैं जिसे देखते हुए हमारे द्वारा सगन अभियान चलाया जा रहा है जिससे डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके।