देहरादून पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जिस क्रम में दिनांक 26 दिसंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा गंगानगर निरंकारी भवन के सामने से जुपिटर स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AA4154 पर कुल 110 पव्वे देशी शराब
शराब तस्करों पर लगातार जारी है दून पुलिस की कार्रवाई 198 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ़्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने के दिए गए है निर्देश ! इसी क्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्र की कार्रवाई
*1-कोतवाली ऋषिकेश*
स्कूटी पर 110 पव्वे देशी शराब की तस्करी करता शराब तस्कर गिरफ्तार
जिस क्रम में दिनांक 26 दिसंबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा गंगानगर निरंकारी भवन के सामने से जुपिटर स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AA4154 पर कुल 110 पव्वे देशी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
अर्जुन कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी कुकड़ा मंडी पोस्ट मुजफ्फरनगर हाल निवासी आईएसबीटी मूलचंद कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष*बरामदगी*
1-110 पव्वे देशी शराब जाफरान
2-जुपिटर स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AA4154
*2- कोतवाली कैंट*
*88 पव्वे देशी शराब की तस्करी करता अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 26 दिसंबर 2023 को चौकी पंडित वाडी बेरियर पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल UK 07AD 8457 पर कुल 88 पव्वे देशी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
राजकुमार पुत्र राम सिंह
निवासी 15 नींबूवालथाना कैंट
उम्र 58 वर्ष
*बरामदगी*
1-88 पव्वे देशी शराब जाफरान
2- मोटर साइकिल UK 07AD 8457